रतनपुर——कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर मंडल के शक्ति केंद्र — बारीडीह, मझवनी, पोड़ी, चपोरा और पचरा — में आज S.I.R. समीक्षा बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक कार्यों की प्रगति, लक्ष्य तथा आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।आपको बता दे कि कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री एवं कोटा विधानसभा प्रभारी रामसेवक पैकरा, नगर पालिका रतनपुर अध्यक्ष लवकुश कश्यप, भाजपा रतनपुर मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अतिथियों ने S.I.R. अभियान के साथ विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने उद्बोधन में श्री पैकरा ने कहा—
“हर घर स्वदेशी — घर-घर स्वदेशी अभियान को गाँव-गाँव तक जनआंदोलन के रूप में पहुँचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सामूहिक प्रयास से संगठन और सशक्त होगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित
मोहित कश्यप ने अपने उदबोधन कहा—
“पार्टी की मजबूती का आधार बूथ स्तर की सक्रियता है। सभी कार्यकर्ता जनता से निरंतर संपर्क बनाए रखें।”
वही लवकुश कश्यप ने कहा—
“स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम में दुर्गा कश्यप ने कहा—
“S.I.R. अभियान को टीम भावना और अनुशासन के साथ आगे बढ़ाना होगा। हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है।”


बैठक में बूथ सुदृढ़ीकरण, संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे घनश्याम रात्रे, लखन पैकरा, मनोहर सिंह राज, ज्वाला कौशिक, प्रशांत यादव, संतोष यादव, सुमंत जायसवाल, रोहिणी बैसवाड़े, हरीशंकर यादव, मनोज कश्यप, रामकेश्वर साहू, ज्योति भानु कश्यप, रघुवीर सिंह, मध्यम सिंह, संतोष दास मानिकपुरी, अनिरुद्ध तिवारी, भानु कश्यप, उत्तम सिंह, प्रभु साव, नरेंद्र जायसवाल, रामकुमार निर्मलाकर, रामनिहोरा लास्कर, जय पैकरा, परमानंद, सुरेश, सोमवार सिंह, देवळाल, महिमत, मुकेश यादव, नकुल दास, राजकुमार यादव, महेश पैकरा, महेश यादव, गोपाल बिरहोर, मेलुराम पटेल, राजू मानिकपुरी, भाऊ राम, जयसवाल विजय, श्री गोपाल श्रीवास, शिव केवर्थ, शिव अरविंद, मनहरण यादव, ऋषि सोनी, घनश्याम, कमलसेन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

मंच संचालन मंडल महामंत्री श्री ज्वाला कौशिक ने किया तथा आभार प्रदर्शन शक्ति केंद्र प्रभारियों द्वारा व्यक्त किया गया।