Explore

Search

January 25, 2026 10:33 pm

RECENT POSTS

रतनपुर बनेगा रिश्तों का संगम, 11 जनवरी को सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का ऐतिहासिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर।
तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ती व्यस्तताओं के बीच सामाजिक रिश्तों को सहेजने की एक सशक्त पहल करते हुए छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, रतनपुर द्वारा वैवाहिक परिचय सम्मेलन–2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रविवार, 11 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, सिद्धि विनायक मंदिर परिसर, रतनपुर में संपन्न होगा।
आयोजकों के अनुसार, पूर्व में सामाजिक आयोजनों के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सहज रूप से हो जाता था, किंतु आज के समय में यह प्रक्रिया जटिल हो गई है। इसी सामाजिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन समाज को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहाँ परंपरा, विश्वास और संवाद के माध्यम से रिश्तों की नई शुरुआत संभव हो सकेगी।
इस सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का सुव्यवस्थित पारिवारिक परिचय, परिवारों के बीच प्रत्यक्ष संवाद, निःशुल्क कुंडली एवं नामाक्षर मिलान, विवाह तय होने पर वादनान एवं निःशुल्क विवाह की व्यवस्था, साथ ही आवास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह आयोजन सामाजिक समरसता के साथ-साथ आर्थिक रूप से सहयोगी पहल के रूप में भी देखा जा रहा है।
ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों, महिला प्रभाग एवं युवा प्रभाग के सहयोग से यह सम्मेलन समाज में संस्कारयुक्त विवाह व्यवस्था को सशक्त करने का माध्यम बनेगा। आयोजकों ने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर में सहभागी बनें और भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस प्रयास को सफल बनाएं।
यह सम्मेलन केवल वैवाहिक परिचय का मंच नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का उत्सव होगा, जो रतनपुर को एक बार फिर सामाजिक चेतना के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

Letest posts

Latest