Explore

Search

January 25, 2026 10:34 pm

RECENT POSTS

रतनपुर दरबार पहुँचे प्रदेश के डीजीपी अरुण देव गौतम, परिवार सहित टेका मत्था, प्रदेश की खुशहाली की कामना

Picture of Ravi Thakur

Ravi Thakur

रतनपुर/बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने आज धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया देवी मंदिर में परिवार सहित दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माँ महामाया के चरणों में मत्था टेककर प्रदेश और देश की सुख-शांति, समृद्धि एवं आपसी सद्भाव की कामना की।


मंदिर परिसर में दर्शन के पश्चात अरुण गौतम ने कुछ समय बिताया और माँ महामाया के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। गौरतलब है कि 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी  अरुण देव गौतम ने फरवरी 2025 में छत्तीसगढ़ के डीजीपी का पदभार ग्रहण किया था, उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा का स्थान लिया था।
वही इस अवसर पर ग्रामीण एडिशनल एस पी  मधुलिका सिंह ,कोटा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नूपुर उपाध्याय ,थाना प्रभारी रतनपुर नीलेश पांडे सहित विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे ।

Letest posts

Latest