।
रतनपुर— बिलासपुर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, आईपीएस ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर पहुँचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया।


माता महामाया के चरणों में शीश नवाकर उन्होंने प्रदेश में शांति, कानून-व्यवस्था एवं जनकल्याण के लिए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।


उल्लेखनीय है कि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी गर्ग ने हाल ही में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार संभाला है। प्रशासनिक अनुभव से परिपूर्ण गर्ग के नेतृत्व में रेंज में बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

